मथुरा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते मथुरा अदालत के लिए मुख्य न्यायायिक मजिस्टे्रट राकेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश के बाद जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अदालत द्वारा जारी प्रशासनिक आदेश के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट और उनकी परिवार की समुचित तरीके से स्वास्थ्य सेवा और समुचित स्वास्थ्य जांच के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश किए गए थे।