मथुरा। जिले में कल गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गई हैं। इस बीच मतदान र्केन्द्रों पर तैनात किए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम ने 12 नए सेक्टर मजिस्टे्रेट तैनात किए हैं। मथुरा जिले में 850 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है।
मथुरा में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो चुनाव ड्यूटी में लगे करीव एक दर्जन अधिकारी कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के सामने आने के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों में खलबली मच गई है।
कोविड के नोडल अधिकारी डा. भूदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनावों में लगे कुछ सेक्टर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की कोविड-19 सेंपलिंग की गई थी। इनमें से 10 से 12 लोगों की है कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है उनके इस खुलासे के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों के बीच खलबली मच गई है।
