Monday, April 28, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मशहूर कवि और गीतकार कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, कुमार विश्वास...

मशहूर कवि और गीतकार कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, कुमार विश्वास की अपील पर मिला था बेड

नई दिल्ली। देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का गुरुवार को निधन हो गया। उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। उनके निधन की जानकारी मशहूर कवि डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लोगों को दी। उन्होंने लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दु:खद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।

राह में थक कर जहाँ बैठी अगर ये ज़िंदगी 
मौत आई बाँह थामी और उठा कर ले गई
- कुंवर बेचैन

कुमार विश्वास की अपील पर मिला था बेड

कुंवर बैचेन की 12 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी पत्नी संतोष कुंवर भी कोरोना से संक्रमित थीं। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। हालात में कोई सुधार ना होने पर उन्हें आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद डॉ कुमार विश्वास ने कई डॉक्टरों से मदद मांगी। जब उन्हें कहीं से भी मदद नहीं मिली तो उन्होंने ट्विटर पर मदद मांगी। इसके बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने मदद की उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया। उनकी पत्नी अभी सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments