मथुरा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना महामारी के बीच वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। सभी 860 मतदान केन्द्रों के 2155 पोलिंग बूथों पर अपने निर्धारित समय पर शुरु हुआ। प्रात: 7 से 9 बजे तक 9.52 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि दोपहर 1 बजे 37.94 प्रतिशत मतदान हुआ।
जनपद का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
मतदान केन्द्र- 860
पोलिंग बूथ – 2155
सेक्टर – 119
जोन- 19
सुपर जोनल- 06
चुनाव में इतने जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य चुने जा रहे हैें-
जिला पंचायत सदस्य- 33
ग्राम प्रधानों की संख्या- 504
ग्राम पंचायत सदस्य- 6560
मतदाताओं की संख्या- 1311000
मथुरा जिले में इतने प्रतिशत हुआ मतदान

प्रात: 11 बजे इतना प्रतिशत हुआ मतदान