वृंदावन। मथुरा-वृंदावन में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। समाजसेवी एवं जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान न जाने देने का संकल्प लिया है। इसक लिए वृंदावन में ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए एक स्थान निर्धारित किया है। जहां लोगोें को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।

मथुरा जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बताया कि अब जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस संकट की घड़ी में लोग होटल बसेरा रमणरेती मार्ग वृंदावन से प्राप्त कर सकते हैं।
समाजसेवी एवं बसेरा गु्रप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए व्यक्ति को सिलेंडर लाना होगा। इसके अलावा एक फार्म भरना होगा। जिसमें मरीज का नाम, उसकी उम्र, वर्तमान ऑक्सीजन लेबल एवं अटेंडेंट का नाम, मोबाइल नंबर एवं पता लिखकर जमा करना होगा।
जीएलए यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए आने से पहले एक बार इन मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आए।
मोबाइल नंबर हैं- 9997979444 एवं 9412278681
