Monday, April 28, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में मिले 506 नए कोरोना मरीज, संकट काल में जनप्रतिनिधियों ने...

मथुरा में मिले 506 नए कोरोना मरीज, संकट काल में जनप्रतिनिधियों ने लोगों से मुंह मोड़ा


मथुरा। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 506 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से मथुरा ब्लॉक में सर्वाधिक 45 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि बल्देव में 26, टाउनशिप में 25 एवं महोेली रोड क्षेत्र में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


कोरोना महामारी को लेकर मरीजों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है। सभी कोविड हॉस्पीटल पहले दिन से ही हाउसफुल चल रहे हैं। ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी चरम पर है। दवा और रेमेडिसिविर इंजेक्शन का भी टोटा है। दवा माफिया सक्रीय हो गए हैं। जमकर दवाओं और इंजेक् शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। इतना नहीं मथुरा के श्मशान घाट पर भी मृतकों के अंतिम संँस्कार के लिए वेटिंग चल रही है। प्रतिदिन 50 से अधिक अंतिम संस्कार किए जा रह हैं।


सासंद हेमामालिनी एवं जिले के क्षे्रत्रीय विधायकों ने भी महामारी के इस संकटकाल में कोरोना की चपेट में आए लोगों से पीठ कर ली है। यही कारण है कि जन प्रतिनिधियों की ओर महामारी काल में कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है। जन प्रतिनिधियों ओर जिला प्रशासन ने कोरोना हजारों कोरोना मरीजों को अपने हाल पर छोड़ दिया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments