जयपुर। जगतपुरा स्थित लाजपत नगर में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी और 13 माह के बेटे की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शिक्षक ने पत्नी के सिर पर वार किया ओर पत्नी व बेटे का गला चाकू से रेत दिया। गुरुवार रात को सूचना मिलने पर डीसीपी अभिजीत सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम से मौका मुआयना करवाया।
डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि मूलत: खोटवावदा के महेशपुरा हाल लाजपत नगर निवासी गिर्राज प्रसाद मीणा ने अपनी पत्नी सविता मीणा और 13 माह के बेटे कुणाल की हत्या कर दी और खुद कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। गिर्राज बूंदी केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक था और सविता जयपुर केन्द्रीय विद्यालय तीन नंबर में शिक्षिका थी। 13 अप्रेल को सविता अपनी छोटी बहन दिव्या के साथ लापजत नगर स्थित एक चिकित्सक के मकान में किराए से रहने लगी थी। हाल ही में कफ्र्यू लगने पर स्कूलों में अवकाश होने पर गिर्राज भी यहां आ गया था।
शादी में छोटी बहन चली गई, सविता रह गई
कुछ दिन पहले सविता के ममेरे भाई की शादी थी। सविता के पिता दोनों बेटियों को शाही में लेने के लिए जयपुर आए थे। लेकिन गिर्राज ने सविता को शादी में नहीं जाने दिया। काफी प्रयास करने के बाद भी गिर्राज शादी में जाने के किलए तैयार नहीं हुआ। तब सविता के पिता छोटी बेटी दिव्या को अपने साथ शादी में ले गए। इसके बाद पति पत्नी में लगातार झगड़ा चल रहा था।