मथुरा। तेग बहादुर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में सिक्खों के नौंवे श्रीगुरु तेग बहादुर का 400 वां जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा के द्वारा अखण्ड पाठ किया गया। इसके बा मुख्य गं्रथी ज्ञानी भूपेन्द्र सिंह द्वारा कीर्तन किया गया।
ज्ञानी बलवंत सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला। ज्ञानी बलवंत सिंह ने कहा कि सिक्ख धर्म ही देश की सेवा में अग्रणी है। नगरवासियों को लख-लख बधाई दी। गुरुद्वारा हुए सभी कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किए गए।

कार्यक्रम में सतनाम सिंह, त्रिलोचन सिंह, रवि चावला, हरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सतीश अरोड़ा, महेश (काजू), कुलीप कौर परमजीत चावला आदि उपस्थित थे। संचालन अध्यक्ष मलिक अरोड़ा ने किया।