लखनऊ। यूपी में कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद करने का फैसला लिया है। संस्थानों में शिक्षकों और कर्मचारियों के आने पर रोक के साथ ही ऑन लाइन क्लास पर भी पाबंदी लगा दी है।
इस मामले में यूपी के विशेष सचिव मनोज कुमार ने राज्य के सभी निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को निर्देश दिए हैं।
