Tuesday, April 29, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 11 लोग...

यूपी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 11 लोग संक्रमित


मथुरा। यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं ममता चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। साथ ही, मंत्री सहित उनके परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है।

मथुरा में तैयार होने जा रहा है 100 बेड का एक और अस्पताल

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मथुरा के स्वर्ण जयंती अस्पताल का निरीक्षण किया। ऊर्जामंत्री ने सभी अधिकारियों को जल्द 100 बेड के कोरोना हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को शुरू करने के निर्देश दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि स्वर्ण जयंती में जल्द कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए शहर में एक और 100 बेड का अस्पताल मिलेगा।

मरीजों को मिल सकेंगी ये सुविधाएं

जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस चिंता का विषय हैं। हर रोज 300 से 400 की संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैंद्ध ऐसे में ऑक्सीजन और बेड की समस्या बढ़ रही है। इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस अस्पताल में आईसीयू बेड युक्त सुविधा होगी। इसमें महिला मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। साथ ही 8 बेड का आईसीयू सेक्शन भी तैयार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments