Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने बांटा काढ़ा और मास्क

संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने बांटा काढ़ा और मास्क


मथुरा। संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गुरुवार से शहर और गांव के जरूरत मंद लोगों को काढ़े, मास्क का निशुल्क वितरण शुरू किया गया। संस्कृति विश्वविद्यालय की विशेष कार्यधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि शासन की मंशा के अनरूप विवि प्रशासन ने वर्तमान परिस्थितियों में जनसाधारण के सहयोग के लिए अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के कार्य को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि जिस तरह से विवि द्वारा पूर्व में विस्थापित मजदूरों को भोजन, गांवों में निशुल्क काढ़े और मास्क का वितरण किया गया था उसी प्रकार इस बार भी विवि अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है। संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के उपाय और आयुर्वेदिक ऊपचार के लाभ बताए गए। साथ ही उनको निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए। इसी क्रम में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के चिकित्सक घर-घर जाकर लोगों में कोरोना को लेकर फैली भ्रातियों का निवारण करेंगे और आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की ओर से काढ़े और मास्क का निशुल्क वितरण करेंगे। इसके लिए संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की दो टीम शहर और देहात में अपने वाहनों द्वारा भ्रमण कर लगातार अपने दायित्व को पूरा करेंगी।

निर्धारित योजना के अनुरूप संस्कृति मेडिकल कालेज के चिकित्सक डाक्टर उत्कर्ष एवं डॉक्टर हनुमंत के नेतृत्व में गुरुवार को छाता व उसके आसपास लोगों को कोरोना से बचाव के तरीकों और आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग की जानकारी दी गई। साथ ही आइसोलेशन मैं रह रहे कोरोना मरीजों और जनसाधारण के बीच काढ़े व मास्क का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments