मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत में स्थित फिल्म जोधा-अकबर के सेट में भीषण आग लग गई। सेट का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। यह स्टूडियो नामचीन फिल्म आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकात देसाई का है। देसाई ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी बड़ी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है।
मौके पर मौजूद तहसीलदार इरेश चप्पलवार ने बताया कि आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी थी। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी भी कूलिंग का कम जारी है। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

खालापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विभुते ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है, लेकिन सेट को बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रही है। इस घटना को लेकर देसाई या उनकी टीम की ओर से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।