Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 08 मई 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 08 मई 2021, शनिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को बैशाख बदी द्वादशी 17:23 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , शनि प्रदोष व्रत , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 14:47 से , यमघण्टयोग 15:25 से 16:19 तक ( पंचांगभेद से ) , संत शिरोमणि सेन महाराज जयन्ती ( बैशाख कृष्ण द्वादशी ) , गुरू श्री अंगददेव जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री मुनिसुव्रनाथ भगवान जन्मकल्याणक (जैन , बैशाख कृष्ण द्वादशी ) , स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जयन्ती , जीन हेनरी डयूनेन्ट ( नोबेल शांति पुरस्कार सम्मानित ) जयन्ती , क्रान्तिकारी भाई बालमुकुंद शहीदी दिवस , द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान दिवस (8 और 9 मई ) , विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट डे व विश्व थैलेसीमिया दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-17:23 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-14:47 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- तैतिल-17:23 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- विश्कुम्भ-19:57 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 05:35
  • सूर्यास्त- 19:00
  • चन्द्रोदय- 28:18
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 08:56 से 10:37
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को बैशाख बदी त्रयोदशी 19:32 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 17:29 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 19:31 से , पंचक 17:29 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मातृ दिवस (मई के दूसरे रविवार को ) , श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर जयन्ती ( बंगाली कलेंडर अनुसार ) , द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान दिवस (8 और 9 मई ) वीर श्री महाराणा प्रताप जयन्ती ( 481वीं , तारीखानुसार) , श्री नेदुरुमल्ली जनार्दन रेड्डी स्मृति दिवस , श्री गोपाल कृष्ण गोखले जयन्ती , विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ।

  • आचार्य कमलेश त्रिपाठी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments