Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सीएम का बड़ा ऐलान: यूपी में कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़कर हुई...

सीएम का बड़ा ऐलान: यूपी में कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़कर हुई 17 मई

लखनऊ। यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 17 मई तक बढा दी है। पहले सोमवार 10 मई तक ये पाबंदिया लागू की गईं थी।

इस बीच दो दिन पहले यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी किया था, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कॉमर्स सेवाएं, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

यूपी में नए मामलों में कमी आई

यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में जारी लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है। वहीं रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। जबकि डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 34,731 है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments