नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दूसरी लहर में कोहराम मचा है। लोगों के साथ लोगों को बचाने वाले भगवान समान डॉक्टर भी इसकी चपेट से बच नहीं पा रहे हैं। दरअसल दिल्ली के सरोज अस्पताल में सोमवार सुबह कोरोना विस्फोट हुआ है। इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 1 डॉक्टर की कोरोना से मौत भी हो गई है।
अस्पताल के सीनियर सर्जन का कोरोना से निधन
इस कोरोना विस्फोट के बाद अस्पताल के अब सभी डढऊ सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए डॉक्टरों में 12 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी सारे डॉक्टर घर पर ही अपनी होम क्वारंटाइन होकर अपनी देखभाल कर रहे हैं। कोरोना के चपेट में आकर अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है। इस विस्फोट के बाद दिल्ली सरकार कि चिंता और भी बढ़ गई है. इस संकट में एक साथ इतने डॉक्टर्स का कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि से लोग स्तब्ध हो गए हैं।
फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़
दिल्ली में बीते दिन फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण की दर 21.67 है। राजधानी में 13,336 कोरोना मरीजों के मामले सामने आए, जबकि 273 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई. इसी दौरान 14,738 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इस बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं में भी कमी आ गई है।
दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना के मामले
रविवार- 13,336 लोग संक्रमित – 273 मरीज़ों की मौत
शनिवार- 17,364 लोग संक्रमित – 332 मरीज़ों की मौत
शुक्रवार- 19,085 लोग संक्रमित – 341 मरीजों की मौत
गुरुवार- 19,133 लोग संक्रमित – 335 मरीजों की मौत
बुधवार- 20,960 लोग संक्रमित – 311 मरीजों की मौत
मंगलवार- 19,953 लोग संक्रमित – 338 मरीजों की मौत
सोमवार- 18,043 लोग संक्रमित – 448 मौतें (रिकॉर्ड)
रविवार- 20,394 लोग संक्रमित – 407 मरीजों की मौत