Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- सेंट्रल विस्टा...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- सेंट्रल विस्टा दिखाने वाले गुलाबी चश्मा उतारिए

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कोहराम के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना महामारी से देश के बिगड़े हालातोें को बयां कर पीएम मोदी को वास्तविकता पर गौर करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाले गुलाबी चश्मा उतारिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! पीए, वो गुलाबी चश्मा उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।’

बता दें, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि देश में कोरोना महामारी के संकट के समय प्रधानमंत्री के नए आवास के लिए पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री का नया आवास और सेंट्रल विस्टा की लागत 20 हजार करोड़ रुपये है. इतने पैसे में टीके की 62 करोड़ खुराक आ जाएगी, 22 करोड़ रेमेडिसिवर आ जाएगा, 10 लीटर के तीन करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर आ जाएंगे या 13 एम्स बन जाएंगे. फिर ये क्यों?’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments