Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गंगा से 71 शवों को निकाला गया, कोविड सैंपल लेने के बाद...

गंगा से 71 शवों को निकाला गया, कोविड सैंपल लेने के बाद किया अंतिम संस्कार

पटना। कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच नदी के रास्ते एक और आफत जिला प्रशासन के सामने आ गई है। गंगा नदी में बड़ी संख्या में लोगों के शव बहकर आ रहे हैं। बक्सर जिले में बहकर आए शवों में से 71 को मंगलवार को जिला प्रशासन ने नदी से निकाला है और उनका अंतिम संस्कार किया। शवों का कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है। वहीं यूपी और बिहार के बीच शवों का लेकर तनातनी हो गई।

सोमवार को बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के महादेवा घाट के पास लोगों ने घाट किनारे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की लाशों को एक साथ बहते हुए देखा था। जो सड़ी गली हालत में किनारे पर लग गईं थीं। लोगों की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने उन्हें नदी से निकालने का काम शुरू किया। शवों का कोविड सैंपल भी लिया गया है।

प्रशासन का कहना है कि यूपी की ओर से लाशें बहकर आई हैं। क्योंकि ये इलाका पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से इसे नकारा गया है। बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हमने 71 शवों को निकाला था। इसमें से कुछ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, बाकी का इंतजाम किया जा रहा है। शवों के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, जिनकी टेस्टिंग की जानी है।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम घाट पर ही किया गया, क्योंकि वे अत्यधिक सड़-गले हुए थे। घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी बेचने वाले एक शख्स ने बताया है कि शवों को नदी के किनारे जेसीबी मशीन से गड्ढा बनाकर उसमें दफनाया गया है।

बताया गया है क अब नदी में कोई भी शव तैरता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। शवों की गिनती को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। इन शवों के तैरते हुए मिलने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकरों को भी विपक्ष ने कटघरे में खड़ा किया है।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,29,942 नए मामले मिले हैं, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस 37,15,221 हैं और अब तक कुल 2,49,992 की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments