बरसाना। बरसाना के आंगनवाड़ी केन्द्र को चोर राशन चोरी कर ले गए। इस केन्द्र में बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत बरसाना की समस्त आंगनवाड़ी का राशन रखा था। पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। लेकिन पुलिस घंटों बाद भी नहींं पहुंची। आंगनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष आरती सिंह उर्फ वंदना ने पुलिस के ढुलमुल रवैया पर सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बरसाना आंगनवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष आरती सिंह उर्फ वन्दना को बुधवार सुबह चोरी की सूचना मिलने पर प्राथमिक विद्यालय प्रथम पहुंची। विद्यालय में रखा आंगनवाड़ी का राशन गायब मिला। आंगनवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय प्रथम बरसाना में रखे राशन में 14 बोरे अनाज के रखे हुए थे। जिनमें 11 बोरा गेहूं और 3 बोरा चावल, रिफाइंड और दूध के पैकेट व रजिस्टर रखे हुए थे। जिनमें से 6 बोरे चोरी हो गये। 5 बोरा गेहूं और 1 बोरा चावल का था।
उन्होंने बताया कि रजिस्टर, 8 पैकिट रिफाइंड, 12 पैकेट दूध के भी चोरी हो गये। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। लेकिन ब्लाक अध्यक्ष आरती उर्फ वन्दना ने पुलिस पर भी सवाल उठाये और बताया कि डेढ से दो घण्टा हो गया लेकिन पुलिस स्टेशन पास ही होने पर पुलिस नही आयी।
बताया गया कि आंगनवाड़़ी कार्यकत्री जय श्री, राधारानी, हेमलता, /पुष्पा यादव, भारती शर्मा, दिनेश सिकरवार, ब्रजवती, शीला आदि के केन्द्रों का राशन बरसाना के इसी केन्द पर रखा रहता था। जो बरसाना के वार्डों में बाटा जाता है।