Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना कर्फ्यू के बीच कहीं खुली शराब की दुकानें तो कहीं बंद...

कोरोना कर्फ्यू के बीच कहीं खुली शराब की दुकानें तो कहीं बंद रही, ग्राहकों ने कोविड नियमों की अनदेखी

मथुरा। कोरोना कर्फ्यू के बीच के कोरोना संकमण के मामलों में आई कमी होने पर 12 दिनों के बाद बुधवार को शराब की दुकानें खोली गई। कहीं दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ देखी गई तो कहीं दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते देखे गए। कुछ दुकानों पर तक एक-एक व्यक्ति कई-कई बोतल शराब खरीदते देखे गए। कुछ लोग पुन: लॉकडाउन की आशंका के बीच शराब का स्टॉक करने में लगे है।

मथुरा के भरतपुर गेट, होली गेट, हाईवे सहित कई क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर कम खरीददार देखे गए। जबकि मसानी क्षेत्र की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। शराब के शौकीन कोरोना से इस कदर बेपरवाह देखे गए कि न मुंह पर मास्क था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। वहीं वृंदावन के अद्धा क्षेत्र एवं सुनरख मार्ग स्थित शराब के ठेकों पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा।

वहीं नगर के आसपास के गांवों में शराब की दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। दुकानों पर ग्राहको के न आने के पीछे का कारण बड़ा ही चौकाने वाला है। लोगों का कहना है कि गांव में शराब के ठेका संचालको ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान से शराब को अपने घर ले गए और घर से ही ग्राहकों को देते रहे। इससे भरी दुकान शराब से खाली हो गईं।


आपको बता दें कि मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दिन के एक बजे तक शराब की दुकानें और बाकी जरूरी सामानों की दुकानें खोलनी की इजाजत दी है। जिसको लेकर बुधवार को गोवर्धन क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शराब के ठेके खोले गए। राधाकुंड, गोवर्धन में शराब शौकीन लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी। वहीं अडींग कस्बा में शराब की दुकानें बंद रही।


सूत्रों के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू का फैसला करते वक्त सरकार की तरफ से आबकारी की दुकानें को बंद करने का कोई आदेश नहीं था। लेकिन पिछले कई दिनों से दुकानें बंद चल रही है। जिसकी वजह से दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। जिसको लेकर शराब की दुकानों का खोलने का समय निर्धारित किया गया। वहीं गोवर्धन के कस्बा अडींग में शराब शौकीन शराब खरीदने गए जब ठेका बन्द मिला तो नाराज होकर अपनी समस्या बताई और स्टॉक में माल न होने की बात कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments