लखनऊ। कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आगरा जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. सतीश कुमार को आजमगढ जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया है। अलीगढ़ के सीएमएस डॉ. अद्वैत बहादुर को एटा वरिष्ठ परमर्शदाता बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार हाथरस के सीएमओ डॉ. ब्रजेश राठौर को सहारनपुर का संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद स्थानांतरण किया गया है।

