आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल, कुतुब मीनार सहित सभी संरक्षित स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया है। बता दें कि सभी स्मारक 15 मई को खुलने थे। लेकिन कोरोना के बढते संक्रमण के चलते एएसआई ने बंद की समयसीमा बढाने का फैसला लिया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तरफ से जारी हुए नए आदेश में कहा गया कि 15 अप्रेल 2021 के तहत बंद किए गए केन्द के संरक्षण वाले सभी स्मारक, स्थल और एएसआई के तहत आने वाले सभी संग्रहालय कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 31 मई या अगले आदेश तक बंद रहेंगे। एएसआई के मुताबिक 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं।