नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा है। वायरस के नए वैरिएंटस चिंता का विषय बने हुए हैं। इस बीच भारत बायोटेक ने रविवार को कहा कि उसकी कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना के सभी नए वैरिएंट्स यानि स्ट्रेन पर असरदार है।
भारत बायोटेक ने कहा कि उसकी वैक्सीन उन कोरोना वैरिएंट्स पर भी असरदार है, जिनके भारत, यूके आदि में सबसे पहले पाए जाने का दावा किया गया। मेडिकल सर्जन में प्रकाशित शोध का हवाला देते हुए हैदराबाद की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन भारत में सामने आए B.1.617 और बिट्रेन में सामन आए B.1.1.7 कोरोना वायरस के वैरिएंट्स के खिलाफ भी कारण साबित हुई है।
भारत बायोटेक की सह संस्थापक सुचित्रा इला ने एक ट्वीट में कहा कि कोवैक्सीन को एक बार फिर अंतराराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध के आंकड़े नए कोरोना के सभी वैरिएंट्स के खिलाफ भी सुरक्षा को दर्शाते हैं।
गौरतलब है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन उन तीन वैक्सीन में से एक हैं, जिनको भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। कोवैक्सीन के अलावा सीरम इंस्टिट़्यूटट की कोविशील्ड और रुस की स्पुतनिक- वी वैक्सीन को भी भारत में इस्तेमाल की मंजूरी है।