Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एकसाथ आए दुनिया में और साथ ही दुनिया को कह दिया अलविदा

एकसाथ आए दुनिया में और साथ ही दुनिया को कह दिया अलविदा

मेरठ। कोरोना महामारी ने न जाने अब तक कितने परिवार उजाड़ दिए। जवान बच्चों की मौत उनके मातापिता की नजरों के सामने हो रही है। हर कोई इस महामारी के आगे बेबस है। मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एकसाथ जन्मे दो भाइयों की जिंदगी भी कोरोना ने एकसाथ ले ली। जुड़वा भाई मेरठ में रहने वाले ग्र्रेगरी रेमंड राफेल के यह दोनों जुड़वा बेटे इंजीनियर थे।


जोफ्रेड वर्गीज गे्रेगरी और राल्फ्रेड जार्ज ग्रेगरी ने इसी साल 23 अप्रेल को अपना 24वां जन्मदिन मनाया था। लेकिन इसके अगले ही दिन दोनों कोरोना का शिकार हो गए। दोनों भाइयों की 13-14 मई को मौत हो गई। दोनों बेटों की इस तरह मौत से पूरा परिवार टूट गया। ग्रेगरी रेमंड राफेल ने कहा कि अब परिवार में तीन लोग ही रह गए हैं। पूरा घर खाली-खाली सा लग रहा है।

उन्होंने बताया कि दोनों बेटों की 10 मई को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 13-14 को दोनो भाइयों की मौत हो गई। रेमंड ने कहा कि दोनों बेटे अच्छी कंपनी में जॉब कर रहे थे। सब ठीकठाक था। लेकिन कोरोना ने सब उजाड़कर रख दिया। उन्होंने बताय कि दोनों के जनम मं सिर्फ तीन मिनट का अंतर था। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments