राधाकुंड। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमित लोगों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है। कस्वा के हर वार्ड में निगरानी करते हुए संक्रमित लोगों को उपचार दिलाया जाएगा।
बुधवार को राधाकुंड कस्बा में उपजिलाधिकारी राहुल यादव के निर्देशन में लेखपाल ब्रजभूषण अवस्थी,अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष टिम्टू, सभासद आशा, एएनएम के साथ नगर पंचायत भवन में बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 10 सदस्यीय टीम गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं नागर पंचायत भवन में 50 लोगों की किट से कोरोना टेस्टिंग की गई और सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
उपजिलाधिकारी राहुल यादव ने बताया कि कस्वा राधाकुंड में कोरोना की रोकथाम को लेकर 10 सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में नगर पंचायत अध्यक्ष टिमटू, दसों सभासदों, आशा एएनएम सामिल किया गया है।मुख्य चिकित्सक विजेंद्र सिंह सिसोदिया की देखरेख में नगर पंचायत में कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। कड़ी जांच और टीम की निगरानी के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार कराया जाएगा।