Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ब्लैक फंगस: उत्तर प्रदेश में 102 मरीज, 15 की मौत, मेरठ में...

ब्लैक फंगस: उत्तर प्रदेश में 102 मरीज, 15 की मौत, मेरठ में 24 और लखनऊ में 23 नए मरीज मिले


लखनऊ। कोरोना से जूझ रहे उत्तरप्रदेश में अब ब्लैक फंंगस ने नई मुश्किलें खड़ी कर दी है। लखनऊ में एक ही दिन में 23 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है और 7 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे ही मेरठ में भी एक ही दिन में 24 नए मरीज सामने आए हैं। यहां कुल 50 मरीज हो गए हैं। इनमें से 3 की जान जा चुकी है। कानपुर, गोरखपुर, झांसी में भी नए मरीज सामने आ रहे हैं। हर दिन इन शहरों से ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के पूरे प्रदेश से 102 मरीज मिले हैं। इसमें 15 की मौत हो चुकी है।

अभी तक ब्लैक फंगस से मिल केसों में डराने वाले तथ्य सामने आए हैं। ब्लैक फंगस का शिकार हुए ज्यादातार लोगों की उम्र 40 साल से नीचे है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जिन्होंने स्टेरॉयड लिया था, उन पर इसका ज्यादा असर हुआ है। यदि शुरूआती लक्षण दिखने पर ही लोग डॉक्टर्स से संपर्क कर लें तो संक्रमण बढ़ने से रोका जा सकता है। उधर सरकार का कहना है कि सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाज के बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं।

लखनऊ में दो दिन में दोगुने हुए केस

बीते दो दिन में तीन मरीजों की मौत के बाद दहशत बढ़ी है। रविवार तक ब्लैक फंगस के करीब 20 मामले थे, जो सोमवार को बढ़कर 43 तक पहुंच गए। ङॅटव के प्रवक्ता सुधीर सिंह के अनुसार ब्लैक फंगस के अब तक 34 मरीज भर्ती हुए है। जिनमे से मंगलवार को 3 रोगी भर्ती हुए। अब तक ब्लैक फंगस के 6 रोगियों की शल्य चिकित्सा की जा चुकी वही 4 रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और एक मरीज का उपचार कर डिस्चार्ज किया गया।

मेरठ में 50 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को ब्लैक फंगस के 24 नए मरीज मिलने के बादअब जिले में अब इस बीमारी के मरीजों की संख्या 50 पार पहुंच चुकी हैं। मेडिकल व निजी अस्पतालों के अलावा ईएनटी सेंटर्स पर लगातार ब्लैक फंगस के नए मरीज मिल रहे हैं। अकेले मेरठ मेडिकल कॉलेज में ही दो दिन में 19 नए मरीज मिले। यहां अब ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच चुकी है। इसमें 08 को रेफर कर दिया गया है। आनंद अस्पताल में 07 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है। अन्य निजी अस्पतालों में 03 मरीजों की आंख का ऑपरेशन हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments