Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना से जिन बच्चों के माता-पिता की हुई मौत, उनका जिम्मा उठाएगी...

कोरोना से जिन बच्चों के माता-पिता की हुई मौत, उनका जिम्मा उठाएगी यूपी सरकार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी यूपी सरकार उठाएगी। इस बारे में सीएम ने महिला बाल विकास विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।

यूपी की संक्रमण दर देश भर में सबसे कम

यूपी के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोरोना के कारण बच्चों के माता-पिता दोनों की मौत हो गई है। जिससे बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा। ऐसे में योगी सरकार का यह फैसला उन बच्चों के लिए राहत भरा साबित होगा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सख्त कोरोना कफ्र्यू, लगातार ट्रेसिंग और टेस्टिंग के चलते कोरोना की पॉजिटिविटी दर देश में सबसे कम हो गई है। देश के विभिन्न राज्यों में पिछले सप्ताह की कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर पर नज़र डालें तो यूपी की स्थिति सबसे बेहतर है। 10 से 16 मई तक अन्य राज्यों में पॉजिटिविटी दर औसतन 25 से 30 फीसदी थी, वहीं उत्तर प्रदेश में यह महज 6.67 प्रतिशत के करीब थी। इस तरह प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में 56 फीसदी की कमी आई है। मंगलवार को रिकवरी दर 90.6 प्रतिशत हो गई जबकि केस पॉजिटिविटी दर 3.12 फ़ीसदी रही है। इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 3.60 फीसदी और रविवार को 3.99 फीसदी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments