बठिंडा। बठिंडा में कोरोना लगातार अपना कहर बरसा रहा है और मौतें का सिलसिला भी लगातार जारी है। बठिंडा में कोरोना के साथ एक नौजवान की मौत हो गई जिसका विवाह सिर्फ 13 दिन पहला ही हुआ था। हालांकि उक्त नौजवान की रैपिड टैस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी परंतु इसके बाद भी उसकी तबियत ख़राब हो गई।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र बुद्धराम की सेहत कुछ दिन पहले ख़राब हो गई थी। परिवार ने उसकी कोरोना जांच के लिए रैपिड टैस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि उसके पिता और बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परंतु इस के बाद भी नौजवान को खांसी और सांस लेने में परेशानी बढ़ती गई।
नौजवान घर में ही आइसोलेट था जहां बीते दिन ही उसने दम तोड़ दिया। नौजवान वैलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने उसका अंतिम संस्कार करवाया।पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उनके बेटे का 13 दिन पहले ही विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक का पिता भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि उसकी बहन की हालत भी स्थिर बतायी जा रही है और वह भी घर में ही क्वारंटाइन है। सिर्फ़ 13 दिन पहले जिस घर में खुशियों का माहौल था आज वह दुखों में बदल गया। इलाके में भी युवक की मौत के कारण शोक की लहर है।