Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 22 मई 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 22 मई 2021, शनिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को बैशाख सुदी दशमी 09:18 तक पश्चात् एकादशी शुरु , मोहिनी एकादशी व्रत ( स्मार्त / गृहस्थी के लिए ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 14:06 तक , यमघण्ट योग 14:06 से सूर्योदय तक , गुरु शतभिषा नक्षत्र में 06:46 पर , राष्ट्रीय शक ज्येष्ठ मास आरम्भ , विघ्नकारक भद्रा 20:00 से , श्री महावीर स्वामी जी कैवल्य ज्ञान ( जैन , बैशाख शुक्ल दशमी ) , श्री राजाराम मोहनराय जयन्ती , विश्व गोथ दिवस व विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- दशमी-09:18 तक
  • पश्चात्- एकादशी
  • नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी-14:06 तक
  • पश्चात्- हस्त
  • करण- गर-09:18 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- वज्र-18:17 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 05:26
  • सूर्यास्त- 19:08
  • चन्द्रोदय- 14:37
  • चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 08:52 से 10:35
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को बैशाख सुदी एकादशी 06:45 तक पश्चात् द्वादशी 27:40 तक , द्वादशी तिथि का क्षय , मोहिनी एकादशी व्रत ( वैष्णव / साधु संन्यासी आदि के लिए ) , श्री परशुराम द्वादशी , श्री रुकमणी द्वादशी , त्रिस्पर्शा महाद्वादशी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 12:12 तक , द्विपुष्कर योग 12:12 से 27:39 तक , शुक्र मृगशिरा नक्षत्र में 13:19 पर , शनि वक्री 14:48 पर , विघ्नकारक भद्रा 06:44 तक , श्री मधुसूदन पूजा , राधा वल्लभीयसम्प्रदायाचार्य गोस्वामी श्री हित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु जयन्ती ( बैसाख शुक्ल एकादशी ) , श्री कल्कि जयन्ती ( पुराणानुसार , मतान्तरे ) , अन्तर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस / काला दिवस (कन्फर्म नहीं ) व विश्व कछुआ दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments