Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रालोद नेता योगेश नौहवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

रालोद नेता योगेश नौहवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

मथुरा। पूर्व सांसद एवं रालोद नेता जयंत चौधरी के करीबी योगेश नौहवार को पुलिस ने उनके मथुरा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। रालोद नेता पर पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर अपने करीबी जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में दावत करने और विरोध करने पहुंची पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से राष्ट्रीय लोकदल के नेताओ में हड़कंप मच गया है।

पंचायत चुनाव के दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के मुड़लिया गांव में 20 अप्रेल को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के लिये कराई गई दावत को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया। इसमें थाना प्रभारी लोकेश भाटी सहित आधा दर्जन सिपाही घायल हुए थे। घटना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया था। एसएसपी के आदेश पर रालोद नेता योगेश नौहवार सहित 23 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। तभी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी क लिए दरपकड़ कर रही थी। उसी मामले में पुलिस ने योगेश नौहवार को मथुरा राधापुरम एस्टेट स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी 13 रालोद कार्यकर्ता एवं आरोपी गिफ्तार हो चुके हैं। पुलिस द्वारा अभी भी बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

नौहझील थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि रालोद नेता योगेश नौहवार को उनके मथुरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी पुलिस पर हमला सहित कई आरोपों के मामले में फरार लोगो की तलाश जारी है। इस मामल में 23 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज था। अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments