Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 23 मई 2021, रविवार

आज का पञ्चांग: 23 मई 2021, रविवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को बैशाख सुदी एकादशी 06:45 तक पश्चात् द्वादशी 27:40 तक , द्वादशी तिथि का क्षय , मोहिनी एकादशी व्रत ( वैष्णव / साधु संन्यासी आदि के लिए ) , श्री परशुराम द्वादशी , श्री रुकमणी द्वादशी , त्रिस्पर्शा महाद्वादशी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 12:12 तक , द्विपुष्कर योग 12:12 से 27:39 तक , शुक्र मृगशिरा नक्षत्र में 13:19 पर , शनि वक्री 14:48 पर , विघ्नकारक भद्रा 06:44 तक , श्री मधुसूदन पूजा , राधा वल्लभीयसम्प्रदायाचार्य गोस्वामी श्री हित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु जयन्ती ( बैसाख शुक्ल एकादशी ) , श्री कल्कि जयन्ती ( पुराणानुसार , मतान्तरे ) , अन्तर्राष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस / काला दिवस (कन्फर्म नहीं ) व विश्व कछुआ दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-06:45 तक
  • पश्चात- द्वादशी-27:40 तक
  • नक्षत्र- हस्त-12:13 तक
  • पश्चात- चित्रा
  • करण- विष्टि-06:45 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- सिद्धि-14:56 तक
  • पश्चात- व्यतीपात
  • सूर्योदय- 05:26
  • सूर्यास्त- 19:09
  • चन्द्रोदय- 15:43
  • चन्द्रराशि- कन्या-23:04 तक
  • पश्चात- तुला
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 17:26 से 19:09
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम


कल सोमवार को बैशाख सुदी त्रयोदशी 25:13 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल, शिवपार्वती पूजन ) , अशोक त्रिरात्र व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:49 से , व्यतीपात पुण्यं , ग्रीष्मोत्सव प्रारम्भ 3 दिन (मा.आबू ) , श्री धर्मनाथ भगवान गर्भ कल्याणक ( जैन , बैशाख शुक्ल त्रयोदशी ) , श्री क्षुल्लक जिनेन्द्र वर्णी समाधि (जैन , बैशाख शुक्ल त्रयोदशी ) , श्री करतार सिंह सराभा जयन्ती , पार्कों का यूरोपीय दिवस , राष्ट्रमंडल दिवस (मार्च माह के दूसरे सोमवार का भी विशेष वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments