Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मएक परिवार के 5 लोगों की हत्या, सगे भांजे ने पहले मामा-मामी...

एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, सगे भांजे ने पहले मामा-मामी का गला रेता, फिर तीन मासूमों को मार डाला

अयोध्या। अयोध्या के निसारु गांव में सगे भांजे ने शनिवार देर रात अपने मामा-मामी और उनके तीन मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही है। आरोपी फरार है। पुलिस की पांच टीमों ने कई जगह दबिश दी है और आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

अयोध्या के निसारु गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद 4 से 8 साल की उम्र के बीच के उनके तीन बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) का गला धारदार हथियार से गला काट दिया ।

सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि वारदात करीब 12:30 बजे के बीच की है।

ए0डी0जी0 जोन लखनऊ ने जनपद अयोध्या के थाना इनायतनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी हत्या के प्रकरण में घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हर एंगल से जांच के बाद कार्रवाई होगी। जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments