Tuesday, April 22, 2025
Homeशिक्षा जगतCBSE ने 12वीं की परीक्षा के लिए दो विकल्पों का रखा प्रस्ताव,...

CBSE ने 12वीं की परीक्षा के लिए दो विकल्पों का रखा प्रस्ताव, राज्य को अपना निर्णय लेने की अनुमति

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में छात्र संशय की स्थिति में है कि परीक्षा का आयोजन होगा या नहीं। वहीं आज प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कई हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच 12वीं परीक्षा को लेकर हुई मीटिंग समाप्त हो गई है। इस वर्चूअल डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने 12वीं की परीक्षा के आयोजन पर अपने सुझाव दिए। ये बैठक किसी आम सहमति के समाप्त हुई।


12वीं और एंट्रेंस परीक्षा को लेकर हुई डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के दो प्रस्ताव रखें, वहीं सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के लिए दो ऑप्शन का प्रस्ताव रखा है, जिसके साथ सीबीएसई ने कहा कि राज्य बोर्डों को अपना निर्णय लेने की अनुमति है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहला ऑप्शन दिया है कि वह केवल प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाए। बोर्ड 12वीं के174 विषय में परीक्षा का आयोजन करता है, जिनमें से लगभग 20 विषय ऐसे है जो सीबीएसई की ओर से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, भूगोल, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय शामिल हैं।

दूसरे ऑप्शन के तहत, जिसमें केवल 45 दिन लगेंगे, सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्र महत्वपूर्ण विषय की परीक्षा में अपने स्कूलों में बैठें (सेल्फ सेंटर) में दे सकते हैं।

सीबीएसई ने कहा कि 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में ही आयोजित की जाती है तो 3 घंटे की बजाए परीक्षाएं 1.5 घंटे की हों। साथ ही स्कूल में ही कॉपियां चेक की जाएं। अगर ये दूसरे ऑप्शन के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाए तो प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और शॉर्ट टर्म प्रश्न ही पूछे जाने चाहिए। वैकल्पिक विषयों में प्रदर्शन के आधार पर पांचवें और छठे विषयों के अंक तय किए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन किस फॉर्मेट में कब और कैसे होगा, इसके बारे में जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून को देंगे। वहीं 1 जून को 12वीं उइरए परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments