लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बीते घंटों में कोरोना के नए मामलों के मिलने का आंकड़ा अब 5000 से भी नीचे आ गया है। प्रदेश का अब एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां 500 या इससे अधिक मामले मिल रहे हों। राज्य में रविवार को कोरोना के 4844 नए मामले सामने आए हैं। 14086 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इस दौरान 234 लोगों की मौत संक्रमण से हुई। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 84880 रह गई है। इस दौरान कुल 317684 सैम्पल टेस्ट किए गए।
