Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedमथुरा में आज फिर मिले 2 ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग...

मथुरा में आज फिर मिले 2 ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग नाकाम

मथुरा। कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस लोगो के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। जिले में इसके केसो के मिलने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दो और ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं। जिले में ब्लैक फंगस के मरीजो की कुल संख्या 11 हो गई है।


रविवार को ब्लैक फंगस के 2 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक मरीज गोवर्धन चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा मरीज राया का रहने वाला है। गोवर्धन चौराहा क्षेत्र के मरीज को उपचार के लिए परिजनों द्वारा जयपुर ले जाया गया है। जबकि राया निवासी मरीज की जांच पड़ताल चल रही है। वहीं बीते शनिवार को भी 2 नए ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे।

अगर मथुरा जिले में ब्लैक फंगस के निकले कुल मामलों को देखे तो अब तक कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन एक केस जनपद आगरा का होने के कारण उसे आगरा ट्रांसफर किया गया है। अभी तक मथुरा जिले में ब्लैक फंगस के बचाव और उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास किसी भी तरह की तैयारी नहीं है। ब्लैक फंगस के मामले में मथुरा स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। नतीजतन तीमारदार मरीजो को उपचार के लिए अन्य राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments