मथुरा। मथुरा समेत यूपी से अन्य राज्यों के बीच रोडवेज बसों के सेचालन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 31 मई तक रहेगी। वहीं अन्य राज्यों की बसों के यूपी की सीमा में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। इसके बावजूद यदि अन्य राज्यों की रोडवेज बसें यूपी में आती हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज ने यह फैसला तेजी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुण्डीर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यूपी से अन्य राज्यों के बीच रोडवेज बसों के संचालन पर 31 मई तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अब यूपी की रोडवज बसें न ही किसी अन्य राज्यों के लिए जाएंगी और ना ही अन्य राज्यों की बसें यूपी में प्रवेश करेंगी। यूपी रोडवेज की बसें सिर्फ यूपी के अन्दर ही संचालित होंगी। यह रोक 24 मार्च तक पूर्व में रोक लगाई थी लेकिन अब यह बस सेवाएं 31 मई तक बंद रहेंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया दिया गया है। एसएसपी दिए पत्र में उन्होंने कहा कि यूपी के बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाए जिससे डग्गामार वाहनों के साथ-साथ कोई भी बड़ी बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं करने दी जाएं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पंडित ने बताया है कि देश में बढ़ती हुई कोराना जैसी महामारी के चलते यह सावधानी बरती जा रही है फिलहाल 31 मई तक उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लिए बस सेवा बंद कर दी गई है और शासन का जैसे आगामी आदेश आएगा उसी प्रकार से बसें संचालित की जाएंगी।