Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा जिले में 21 जुलाई तक धारा 144 लागू, रैली, जुलूस एवं...

मथुरा जिले में 21 जुलाई तक धारा 144 लागू, रैली, जुलूस एवं सभाओं पर पाबंदी

मथुरा। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने धारा 144 लागू कर दी है। पांच से ज्यादा लोग एक स्थान पर जमा नहीं हो सकते न ही किसी प्रकार के अस्त्र- शस्त्र लेकर कोई व्यक्ति चलेगा। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बगैर सिटी मजिस्टे्रट की अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी।

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली की सीमाओ पर चलाए जा रहे आन्दोलन को 26 मई को छह माह पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर कोरोना काल के बीच किसान संगठन काला दिवस मना सकते हैं। इसके अलावा 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा एवं 21 जुलाई को बकरीद का पर्व मनाय जाएगा। विभिन्न परीक्षाएं आयोजित होने की भी संभावना है।

इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद़देश्य से डीएम ने जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला किया है। धारा 144 लागू होने के दौरान कोई भी व्यक्ति या संगठन द्वारा बगैर मजिस्टे्रट की पूर्व अनुमति लिए बगैर किसी भी प्रकार का जुलूस, रैली, सार्वजनिक सभा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके अलावा काई भी व्यक्ति पोस्टर झंडा होर्डिंग आदि नहीं लगेगा। न ही किसी राजनीति प्रतिद्वन्दी के वैयक्तित्व जीवन या उसके चरित्र पर किसी प्रकार का आक्षेप या टिप्पणी नहीं करेगा।
यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध माना जाएग। उसे बगैर किसी वारंट के उसे गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments