मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जान गवांने वालों के लोगों की आत्मा की शांति के लिए गणेशरा गांव में संतों के सानिध्य में हवन किया गया। यह महायज्ञ का आयोजन निरंतर 31 दिनों तक किया जाएगा।
गणेशरा गांव स्थित संत बलराम बाबा के आश्रम में शुक्रवार को महा यज्ञ शुरु हुआ। जिसमें संत, वेदपाठी ब्राह्मणों ने आहुतियां दी और ईश्वर से कोरोन महामारी से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यह हवन यज्ञ का कार्यक्रम 31 दिनों के लिए किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
संत सुरक्षा मिशन के अध्यक्ष व ग्रामीण योगेश पचौरी व संत बलराम बाबा ने बताया है कि देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिन लोगों की जाने गई है उनकी आत्मा शांति के लिए यह 31 दिवसीय हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है जिससे सभी की आत्मा को शांति मिल सके।