Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़भव्यता के साथ हुआ दीक्षांत परेड समारोह, 105 रंगरुट थानों में लेंगे...

भव्यता के साथ हुआ दीक्षांत परेड समारोह, 105 रंगरुट थानों में लेंगे 6 माह की टे्रनिंग

मथुरा। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सिपाही के पद पर भर्ती हुए 105 नए रंगरुटों ने परेड करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को सलामी दी। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब इन रंगरुटों को छह माह की टे्रेनिंग के लिए मथुरा में भेजा गया है।

आपको बता दें कि अक्टूबर 2018 में हुई 14000 अभ्यर्थियों की पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 105 अभ्यर्थियों को मथुरा पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। यहां पर शुक्रवार को 105 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए।

मथुरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने नए रंगरूटों की सलामी ली और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही सर्वांग सर्वोत्तम आने वाले आरक्षियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में 105 नए अभ्यर्थियों को थानों में भेजा गया है, जो 6 महीने का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments