मथुरा। पिछले माह करोड़ों के छात्रवृति घोटाले में निलंबित हुए समाज कल्याण विभाग में बाबू की पहली पत्नी पति की बेवफाई से परेशान होकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। शनिवार को महिला फिर राजीव भवन में अधिकारियों के पास न्याय की लेकर आई। महिला का पति पर यह भी आरोप हे कि उसने एक पत्नी होते दूसरी शादी की है। अब वह पत्नी और बच्चे से दूर हो गया है। पत्नी ने इस संबंध मे पति यानि बाबू के विरुद्ध पुलिस केस भी दर्ज किया है। लेकिन पुलिस ने भी इस मामले में किसी तरह की क कार्रवाई नहीं की है।
राजीव भवन पहुंची समाज कल्याण विभाग के निलंबित बाबू नवीन मल्होत्रा की एक पत्नी ने बताया कि उसके पति समाज कल्याण विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। पिछले महीने वह निलंबित हो गए हैं। बाबू की पहली पत्नी का आरोप है कि उसके होते हुए पति ने विभाग में ही कार्य करने वाली एक चित्रा नाम की लड़की से शादी रचा ली है। उसके एक 11 नवंबर को एक बेटा भी हो गया है। इस संबंध में दो बार प्रार्थना पत्र एसपी सिटी और समाज कल्याण विभाग में भी दे चुकी हूं। लेकिन न पुलिस ने ही किसी तरह की कार्रवाई न ही विभाग ने पत्नी शिकायत पर गौर किया। बाबू की पहली पत्नी का कहना हे कि समाज कल्याण विभाग में तीन बार प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं।
बाबू नवीन मल्होत्रा की पहली पत्नी ने बताया कि उनके पति घर पिछले 5 साल से नहीं आ रहे हैं। उनके तीन बच्चे हैं। जो कि अभी पढ़ रहे हैं। समाज कल्याण विभाग में अधिकारियों ने पहली पत्नी को बताया कि उनके पति की जांच डिप्टी डायरेक्टर स्तर पर हो रही है। वहां जाकर वह बयान दर्ज करा कर आएं।
पीड़ित पत्नी ने कहा कि मेरे होते हुए दूसरी शादी पति कैसे कर सकता है। दूसरी शादी अवैध है। इस संबध में कई बाद पुलिस से भी गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस इस मामले की लगातार अनदेखी कर रही है और उसे न्याय नहीं दिला रही है।