मथुरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय कांत गर्ग ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। उन्होंने कोरोना काल में व्यापारियों पर हुए केस वापस लेने के अलावा बिजली बिल, टैक्स में भी राहत देने की मांग की है। इसके अलावा व्यापारियों को व्यापार खोलने की छूट देने की मांग की है।
श्री गर्ग ने सरकारों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कोरोना से सर्वाधिक पीड़ित वर्ग व्यापारी वर्ग है जो एक तरफ अपने दुकानों को ,उद्योगों को बंद करके बैठा है वहीं सभी प्रकार के टैक्स, कर्मचारियों को वेतन,बिजली का बिल, अनेकों देनदारियां एवम सभी खर्चे उसको समय पर देने पड़ रहे हैं। जबकि उसके लिए किसी भी तरह की राहत ना पिछले वर्ष मिली ना इस बार अभी तक मिली है। यहां तक की व्यापारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की बात थी वह भी पूरी नहीं हुई।
उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकारों से अनुरोध किया है कि व्यापारी वर्ग केंद्र और प्रदेश सरकारों को यहां एक ओर राजस्व देता है बल्कि हजारों करोड़ों लोगों को अपने यहां अनेकों तरह की नौकरी करने के अवसर प्रदान करता है। विपदा आने पर यह वर्ग हर समय समाज के हर वर्ग का सहयोग करता है लेकिन पिछली कोरोना लहर में एवं अबकी बार फिर से कोरोना लहर में व्यापारी का बंद व्यापार असहनीय हो गया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से एवं केंद्र सरकार से तुरंत व्यापारी वर्ग को राहत देने की अपील करते हुए कोरोना काल में मुकदमों को वापस लेने, प्रत्येक शहर कपितय अधिकारियों द्वारा व्यापारी को प्रताड़ित करते हुए जितने चालान काटे हैं उन चालानों को वापसी लेने एवं बैंक ब्याज, बिजली बिल, आयकर, जीएसटी आदि मैं भी रियायत देने के साथ ही व्यापारी वर्ग को अपना व्यापार खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।