मथुरा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थानों और पुलिस लाइन में तैनात 25 सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरण लिस्ट में ट्रांसफर उन एसआई का हुआ जो या तो लाइन में है या फिर थानों में तैनात हैं। ऐसे एसआई को पुलिस चौकियों का प्रभारी बनाकर बेहतर कार्य करने का मौका दिया गया है। रविवार सुबह एसएसपी कार्यालय से ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। थानों और पुलिस चौकियों में गस्ती पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हलचल हो गई है।

