बरसाना। धर्मनगरी बरसाना में मंगलवार को सुबह सवेरे से ही अनलॉक हो गया। मंदिर के आसपास और बाजारों में रौनक लौटी। दुकानदारों ने दुकानें खोली। लोग भी घरों से बाहर मुंह पर मास्क लगाकर खरीददारी के लिए निकले।
प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में दुकान स्वामियों के चेहरे पर लंबे समय के बाद रौनक लौटी। बरसाना सुदामा चौक मेन बाजार पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड पीली कोठी तिराहा आदि स्थानों पर दुकान खोलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई।

उप जिला अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की भी की जाएगी। गाइड लाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगे। शनिवर और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।