मथुरा। सोमवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टरों ने तम्बाकू से होने वाली घातक बीमारियों के विषय पर विचार व्यक्त किए। डॉक्टरों ने रोगियों को भी तम्बाकू का सेवन करने पर जोर देते हुए उससे होने वाल नुकसान के बारे में बताया।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि तम्बाकू एक मादक द्रव्य है। जिसे समाज में विभिन्न रुपों विभिन्न प्रकार के नशा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसके उपयोग से कैंसर और अन्य घातक बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। तम्बाकू और मादक पदार्थों का उपयोग न किए जाने के लिए प्रोत्साहन एवं जन जागरुकता आति आवश्यक है।