मथुरा। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्थान मथुरा एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों, प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों उनके परिजनों, रेलवे स्टेशन परिसर में भिखारियों फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराया। स्काउट एंड गाइड के मुख्य आयुक्त डॉ कमल कौशिक ने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, किसी भी प्रकार का प्रदूषण न होने दें।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डा. मनवीर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे साफ सफाई एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा कोरोना संक्रमण से ग्रसित भाई बहनों एवं उनके परिजनों की यथासंभव सहायता करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह ने सभी से अपील की कि कोरोना महामारी काल में सभी लोग शासन द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पूर्णत पालन करें तथा बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले। सचिव स्काउट्स संस्था जोगेंद्र सिंह जी ने अपील की कि सभी कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस महामारी से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं।