Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मचचेरे भाई ने ही कर डाली भाई की हत्या, शराब पिलाकर छत...

चचेरे भाई ने ही कर डाली भाई की हत्या, शराब पिलाकर छत से फेंका

बरसाना। अपनी ससुराल में मकान बनाकर रह रहे युवक की उसके ही गांव के दोस्त ने शराब पिलाकर छत से फेंक दिया। दोस्त को छत से फेंकने के बाद युवक फरार हो गया। परिजन घायलवस्था में हॉस्पीटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रविवार की रात्रि को रौशुगड़ी निवासी रामनिवास बरसना देहात में रह रहे अपने दोस्त राजू पुत्र भगवान सिंह के पास इको गाड़ी से आया। रामनिवास ने पहले राजू के साथ छत पर बैठकर शराब पी उसके बाद रामनिवास ने राजू को छत से फेंक दिया। दोस्त को छत को फेंकने के बाद रामनिवास घटना स्थल से भाग गया। मृतक की पत्नी को छत से गिरने की काफी देर बाद पता कि चली। उसके बाद परिजन घायल राजू को इलाज के लिए मथुरा हास्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने बताया कि परिजनों ने र्ना तहरीर दी है जांच कर कार्यवाई की जा रही है। मौत का स्पष्टीकरण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments