मथुरा। बरसाना में रहने वाले निर्धन माता-पिता छह माह के मासूम बच्चे के उपचार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जन्म से ही होट का आधा हिस्सा कटा हुआ होने के कारण न वह दूध पी पा रहा है और न ही वह कुछ बोल पा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दम्पति के साथ मासूम भी परेशानी झेलने को मजबूर है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले माता-पिता ने मथुरा के समाजसेवियों और डॉक्टरों से मासूम बच्चे की सहायता की अपील की है।
बरसाना निवासी कैलाश और उसकी पत्नी ने नियो न्यूज को बताया कि उनका छह माह का मासूम इन दिनों गरीबी में जन्म लेने के कारण परेशानी झेल रहा है। जन्म से ही बच्चे का होट कटा होने के कारण उसका मुंह और नाक एक हो गया है। इस कारण बच्चा ठीक से मां का दूध भी नहीं पी पा रहा है और न ही कुछ मुंह से बोल पा रहा है। इसे लेकर कई सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में दिखाया। तो डॉक्टरों ने बच्चे के होट की सर्जरी करने की बात कहीं और इसमें लाखों रुपए का खर्चा का खर्चा बताया गया। जबकि बच्चे के मातापिता मजदूरी कर घर चला पा रहे हैंं। नम आंखों से बच्चे के लिए दम्पति ने समाजसेवियों से अपील की है कि वह मासूम की सहायता के लिए आगे आएं और बच्चे को भी एक नया जीवनदान दें।