उत्तर प्रदेश और बिहार में UPSC की परीक्षा को लेकर क्रेज देखा जाता है इन प्रदेशों में हर साल लाखों छात्र अधिकारी बनने का सपना लेकर पटना, इलाहाबाद और दिल्ली की ओर रुख करते है ओर कड़ी मेहनत के बाद Upsc की परीक्षा पास कर पते है।
यूपी के जौनपुर जिले में माधोपट्टी नाम का गांव है इस गांव में कुल 75 घर है लेकिन अब तक यहां से 47 लोग IAS और PCS बन चुके है स्थिति यह है की हर घर में कोई न कोई अधिकारी मौजूद है। IAS बनने की शुरुआत इस गांव में साल 1952 से हो गई थी तब पहली बार इंदु प्रकाश सिंह ने IAS की दूसरी रैंक हासिल की थी इंदु प्रकाश सिंह ने अपने करियर काफी ऊंचाई हासिल की है।