Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़ग्राहकों को झटका! आईडीबीआई बैंक में 1 जुलाई से कैश जमा करने...

ग्राहकों को झटका! आईडीबीआई बैंक में 1 जुलाई से कैश जमा करने पर लगेगा चार्ज, चेक बुक के भी बदलेंगे नियम

नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रही है। बैंक के इस कदम से ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। इतना नहीं बैंक की सेवा लेने के लिए अब जेब भी ज्यादा ढीली करनी होगी। शुक्रवार को चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपये का भुगतान करना होगा। संशोधित शुल्क अगले महीने से लागू होगा।


अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पेज की चेक बुक निशुल्क होती रही है। उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता है। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को पांच रुपये का भुगतान करना होता था। बैंक ने एक नोटिस में कहा कि संशोधित शुल्क एक जुलाई, 2021 से लागू हो जायेगा। हालांकि, ‘सबका सेविंग अकाउंट’ के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे।

जानते हैं 1 जुलाई से बदलने वाले नियमों के बारे मे

  • आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को पांच रुपए का भुगतान करना होगा।
  • इसके अलावा बैंक ने कैश जमा (होम और नॉन होम) के लिए फ्री सुविधा को अद्र्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5 5 कर दिया है।
  • इसी प्रकार सुपर बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिये आठ कर दिया है। बैंक ने और भी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments