बल्देव। पुलिस ने शनिवार को एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। जबकि हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बल्देव क्ष्ोत्र में हत्या आरोपी राजकुमार पुत्र जगदीश निवासी नगला डयोडिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नामजद अभियुक्त जयपाल पुत्र ओमवीर निवसासी नगला बदना को इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। बल्देव थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि हत्या और बलवा के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।