Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मपरचून की दुकान में लाखों की नकदी और माल चोरी, घटना सीसीटीवी...

परचून की दुकान में लाखों की नकदी और माल चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां।
रविवार देर रात बठैन गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर परचून की बन्द दुकान में लाखों की नकदी और सामान चोरी हो गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दुकान स्वामी भगवत प्रसाद को उस वक्त हुई जब वह सुबह घर से दुकान खोलने के लिए आया था। दुकान खोलने के बाद जैसे ही दुकान के अंदर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए। दुकान का गल्ला रुपयों से खाली था। सामान बिखरा हुआ था। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दुकान में लगे एक रोशनदान से भी यह प्रतीत हो रहा है कि चोर रोशन में लगी सलाखों को तोड़कर दुकान के अन्दर दाखिल हुआ होगा।


अज्ञात चोर ने पुलिस चौकी से पास ही बन्द दुकान से घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दी है। सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर दुकान में रखी तिजोरी में रखे लाखो रुपयों को एक बैग में रखता हुआ साफ दिखाई दिया। जिसमें अज्ञात चोर की फ़ोटो भी साफ नजर आई। सूचना मिलने पर बठैन गेट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। ओर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

दुकान में पहले लग चुकी है आग

जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व में इसी दुकान में कई बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद हुए मुकदमे के बाद पुलिस अभी तक घटनाओं का खुलासा नही कर सकी है। पिछले वर्ष दीपावली के दूसरे दिन भी इसी दुकान में भीषण आग लग जाने से दुकान में रखा लाखो रुपयों का सामान राख हो गया।

बंद दुकानों को बनाया जा रहा निशाना

पीड़ित दुकान स्वामी भगवत प्रसाद ने बताया कि आसपास के रहने वाले असामाजिक लोगो के द्वारा बन्द दुकान में घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लेकिन पुलिस घटनाओं के बाद भी खाली हाथ है। बीती रात्रि हुई घटना में अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।अब देखना ये होगा कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है। घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ में आता है या पुलिस पहले की घटनाओं की तरह खाली हाथ रह जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments